धन सम्पत्ति और अपार लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए कराए श्री सुक्तम,ललिता सहस्रनाम,कुंजिका स्तोत्र का पाठ और हवन |

पाठ के लाभ
- लगी आरही धन की समस्या का अंत होता है
- कोर्ट कचेरी की समस्या से मुक्ति मिलती है
- घर में धन का स्थाई होता है
- पारिवारिक शांति रहती है |
- नौकरी और व्यपार में निरंतर उन्नति होती है
- प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी और उज्जैन में स्तिथ देवी मंदिर में हमारे पंडितजी के द्वारा श्रीसूक्तम और कुंजिका स्तोत्र का पाठ और हवन किया जाता है हवन अनार के दानो से किया जाता है अनार दाना माता लक्ष्मी जी को प्रिय है|
पूजा के दिन पंडित जी के द्वारा फ़ोन पर संकल्प लिया जायेगा और प्रसाद आपके पते पर भिजवाया जायेगा|
प्रसाद
- माता की कुमकुम
- सूखा भोग ,महालक्ष्मी यन्त्र
श्री सूक्तम्
लक्ष्मी जी की पूजा से धन की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए श्री सूक्त का पाठ कराया जाता है।
माँ लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं. इतना ही नहीं, देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है|
जिन लोगों को सदा धन का अभाव रहता हो। लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा हो। …
शत्रु मुक्तिः शत्रुओं से छुटकारा पाने और मुकदमों में जीत के लिए यह स्तोत्र किसी चमत्कार की तरह काम करता है। नवरात्र के बाद भी इसका नियमित पाठ किया जाए तो जीवन में कभी शत्रु बाधा नहीं डालते।इस लिए सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करवाया जाता है.