Feel The

Hanumat Abhishek

क़र्ज़ मुक्ति, शनि कुदृष्टि से बचने के लिए कराये हनुमत अभिषेक

स्थान : उज्जैन

By : Vedic Temple Puja

दक्षिणा शुल्क : ₹ 11,000

पूजा विधि:

सर्वप्रथम हनुमान जी को चोला चढ़ाके दूध ,दही ,पंचामृत से अभिषेक किया जाता है फिर प्रभुजी की आरती की जाती है।

हनुमत अभिषेक से मिलने वाले लाभ:

  • शनि ग्रह की पीड़ा से मुक्ति मिलती है |
  • क़र्ज़ से छुटकारा मिलता है |
  • ऊपरी हवाएं से रक्षा मिलती है |
  • मन में आत्मविश्वास बढ़ता है|
  • उज्जैन के हनुमान मंदिर में पूजा प्रत्येक मंगल और शनिवार को की जाती है। पूजा के दिन फ़ोन पर संकल्प लिया जायेगा ,और आप के पते पर प्रसाद भी भिजवाया जायेगा |

प्रसाद

  • हनुमान जी का सिन्दूर |
  • लाल धागा |

हनुमत अभिषेक

हिंदू धर्म में हनुमान जी को सर्व शक्तिमान और प्रभु श्रीराम का परम भक्त माना जाता है । जो कि रामायण महाकाव्य जैसे महाग्रंथ के प्रमुख पात्र से एक है ।

ऐसी अनुश्रुति है कि हनुमान जी, भगवान शंकर के ग्यारहवें अवतार थे । जिन्हें रुद्रावतार भी कहा जाता है । हनुमान जी का शरीर वज्र की भांति बलशाली और मजबूत है, इसलिए उन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है ।

हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक गिना जाता है । चिरंजीवी होने के कारण हनुमान जी की सेवा से सभी ग्रह की शांति शीघ्र होती है |

विशेषकर मंगल और शनि के लिए अचूक उपाय हे हनुमान जी का रुद्राभिषेक करने से मन की कामना शीघ्र ही पूर्ण होती है।

वास्तु शास्त्र

Disclamation : Vedic Temple Puja ना किसी मंदिर या ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करता है| ना किसी प्रसाद वितरण और निर्माता से जुड़ा हुआ है | हम सिर्फ स्थानीय मंदिर के पुजारियों के द्वारा आपको पूजा की सेवा उपलब्ध कराते है|